राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के विरुद्ध मामला दर्ज

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के विरुद्ध मामला दर्ज

नई दिल्ली [महामीडिया] ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन’ नामक फर्जी संगठन के माध्यम से चलाए जा रहे एक जालसाज भर्ती अभियान का खुलासा किया है। इस कथित मिशन की वेबसाइट पर ग्रामीण विकास विभाग की आधिकारिक सामग्री की नकल करते हुए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस फर्जी वेबसाइट को हटाने का अनुरोध किया गया था। एनआरडीआरएम की सभी वेबसाइटों को इंटरनेट से हटा दिया है। मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें लोगों को एनआरडीआरएम से जुड़े किसी भी प्रकार के झूठे विज्ञापन या भर्ती से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही इस फर्जीवाड़े के संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।

सम्बंधित ख़बरें