लैपटॉप आयात पर ढील देने के लिए सरकार तैयार

लैपटॉप आयात पर ढील देने के लिए सरकार तैयार

नई दिल्ली [महामीडिया] अगर कंपनियां उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत देसी उत्पादन के वादे पर कायम रहती हैं तो सरकार लैपटॉप, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट, अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर सभी संभावित प्रतिबंधों को खत्म करने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने बताया कि इन योजनाओं में स्थानीय उत्पादन बढ़ाना और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, लैपटॉप केसिंग, स्पीकर, माइक्रोफोन, डिस्प्ले आदि इलेक्ट्रॉनिक्स पुर्जो की सोर्सिंग करना शामिल है। बैठक में  सभी कंपनियों ने अपनी योजनाओं और समय-सीमाओं के बारे में जानकारी दी है। सरकार  इसे एक संतुलित तरीके से आगे बढ़ाना चाहती हैं और प्रतिबंधों को पूरी तरह हटाने पर विचार करने के लिए भी तैयार हैं।

सम्बंधित ख़बरें