मोबाइल निर्यात में भारत का कमाल
मुंबई [ महामीडिया] भारत से स्मार्टफोन के निर्यात को ऐपल आईफोन से जबरदस्त रफ्तार मिली है। इसी साल जून में समाप्त पिछली तीन तिमाहियों के दौरान स्मार्टफोन भारत से अमेरिका को निर्यात किया गया प्रमुख उत्पाद बन गया है । स्मार्टफोन इस दौरान गैर-औद्योगिक हीरे को पछाड़कर शीर्ष पायदान पर पहुंच गया है।
वाणिज्य विभाग के ताजा आंकड़ों के आधार पर वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में स्मार्टफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंच गया जो हीरे के मुकाबले काफी अधिक है। इस दौरान हीरे का निर्यात 1.44 अरब डॉलर रहा। स्मार्टफोन के कुल निर्यात में आईफोन का योगदान सर्वाधिक रहा। जहां तक स्मार्टफोन का सवाल है तो वह पहली बार शीर्ष पायदान पर वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में पहुंचा था। उस दौरान अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात 1.42 अरब डॉलर पर था।