
असम में 10 नए जिले बने
भोपाल [ महामीडिया] असम में प्रमुख प्रशासनिक सुधार करते हुए असम सरकार ने प्रदेश में 10 नए जिले बनाए जाने की घोषणा की है। इन 10 नए जिलों के नाम हैं बोको-छायगाँव, पलाशबाड़ी, बरछल्ला, रंगापारा, माकुम, डिगबोई, तेजोक, मयानी, धोलाई, और दूधनोई। यह सभी जिले 15 अगस्त 20 25 से अपना कार्य शुरू कर देंगे।