
पापुआ न्यू गिनी में पोलियो का सुशुप्त वायरस मिला
भोपाल [महामीडिया] पापुआ न्यू गिनी के मोरोबे प्रांत के लै शहर में दो स्वस्थ बच्चों के मल के नमूनों में एक प्रकार का पोलियोवायरस पाया जिसे सर्कुलेटिंग वैक्सीन-व्युत्पन्न पोलियोवायरस प्रकार 2 कहा जाता है। यह नमूने एक नियमित जांच का हिस्सा थे जिसमें वायरस के निशान पाए गए । बच्चों में किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं दिखे लेकिन उनके शरीर में वायरस मौजूद था।