
नौतपा 25 मई से
भोपाल [महामीडिया] नौतपा हर वर्ष ज्येष्ठ माह में शुरू होता है। यह नौ दिनों की अवधि मानी जाती है जब गर्मी उफान पर होती है। सूर्य ग्रह के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद नौतपा शुरू होता है। वहीं इसकी समाप्ति तब होती है जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाते हैं। नौतपा की शुरूआत 2025 में 25 मई से होगी। इसी दिन सूर्य ग्रह सुबह लगभग 3 बजकर 26 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । 8 जून तक सूर्य इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होते हैं तो सूर्य की किरणें सीधी धरती पर गिरती हैं जिससे गर्मी बढ़ जाती है। नौतपा के दिन तामसिक चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इस दौरान लहसुन, प्याज आदि के सेवन से बचना चाहिए।