इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन

इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन

भोपाल [महामीडिया] भारत में इस साल गेहूं की पैदावार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। फरवरी में तापमान ज़रूर थोड़ा ज्यादा रहा  लेकिन गेहूं के लिए सबसे जरूरी समय यानी “अनाज भरने” के दौरान मौसम अच्छा रहा। इससे फसल की पैदावार बेहतर हो गई है।इस बार मौसम अनुकूल रहा और ना ही ओलावृष्टि या किसी बड़ी फसल वाली बीमारी की कोई खबर आई। इसके साथ ही जलवायु को सहने वाले और ज्यादा उपज देने वाले बीजों के इस्तेमाल ने भी उत्पादकता बढ़ाने में मदद की। अब जब फसल अच्छी हो रही है तो आटा मिल मालिकों ने सरकार से गेहूं उत्पादों के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने की मांग की है।  सरकारी गोदाम भरे पड़े हैं और निजी व्यापारियों के पास भी पर्याप्त स्टॉक है। ऐसे में सरकार को गेहूं उत्पादों के निर्यात की इजाजत देनी चाहिए। भारत में गेहूं का उत्पादन इस साल 117 मिलियन टन तक पहुंच सकता है जो अब तक का रिकॉर्ड होगा। इससे देश के पास सीजन के अंत में पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा गेहूं स्टॉक रहेगा।

सम्बंधित ख़बरें