देश की सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया : मोदी

देश की सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया : मोदी

बीकानेर [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे । इस दौरान पीएम ने कहा, 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने बर्बाद कर 22 अप्रैल का जवाब दिया। पीएम ने पहलगाम अटैक को याद करते हुए कहा, 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। इसी के बाद 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छुट देख रखी थी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आगे कहा तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 22 तारिख को हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया। सबने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। पीएम ने ऑपरेशन की कामयाबी पर बात करते हुए कहा मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया। जो हिंदुस्तान का लहू बहाया था  कतरे-कतरे का हिसाब लिया है। 

सम्बंधित ख़बरें