
भोपाल में मोदी की सभा 31 मई को जंबूरी मैदान में
भोपाल [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के मौके पर जंबूरी मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे । यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें प्रदेश से 2 लाख से अधिक महिलाओं की सहभागिता होगी। महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो का लोकार्पण तथा सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे।