ज्येष्ठ महीने में सावन-भादौ जैसा मौसम

ज्येष्ठ महीने में सावन-भादौ जैसा मौसम

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में ज्येष्ठ महीने में सावन-भादौ जैसा मौसम है। पूरे महीने प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। बुधवार को ओले, बारिश और आंधी का दौर रहा। वहीं, कुछ शहरों में तेज गर्मी भी रही। देर रात छतरपुर और मुरैना में तेज आंधी में पेड़ गिर गए । पूरे प्रदेश में ज्येष्ठ महीने के दौरान सावन भादो जैसा मौसम बना हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें