कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ बंजर नदी में बहा

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ बंजर नदी में बहा

मंडला [ महामीडिया] मंडला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन से एक बाघ बाढ़ में बह गया है। बंजर नदी में बहते हुए बाघ को देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की। कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम ने रात तक नदी किनारे गश्त की लेकिन शव का पता नहीं चल सका । 

सम्बंधित ख़बरें