
भारत को अमेरिका से तीन अपाचे हेलिकॉप्टर मिले
जोधपुर [ महा मीडिया] भारतीय सेना को अमेरिका से तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप मिली। इससे सेना की हमला करने और ऑपरेशनल क्षमता में काफी वृद्धि होगी । यह अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर अमेरिका से एक एंटोनोव ट्रांसपोर्ट विमान में हिंडन एयर बेस पर पहुंचे। इन्हें पाकिस्तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा के पास जोधपुर में तैनात किया जाएगा। यह हेलिकॉप्टर हर तरह के मौसम में उड़ान भर सकते हैं।