
सूरजपुर जिले में 30 बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया गया
भोपाल [महामीडिया] सूरजपुर जिले में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। प्रशासन को सूचना मिली कि रामानुजनगर के जगतपुर गांव के पास स्कूली बच्चों को चार वाहनों में भरकर धान की रोपाई के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30 बच्चों को मुक्त कराया। बच्चों से खेतों में काम करवाने के एवज में 300 से 350 रुपये पारिश्रमिक दिया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह बच्चों से मजदूरी कराना आम बात बन चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन की सूचना जैसे ही फैली, मजदूरी से जुड़े लोग बच्चों को वाहनों से उतारकर भागने लगे। मामले में शामिल आरोपितों के विरुद्ध रामानुजनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।