
ब्रिटेन की नई इमिग्रेशन पॉलिसी
भोपाल [महामीडिया] ब्रिटेन ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी की घोषणा की है जिससे ब्रिटेन में स्थायी निवास पाना अब और कठिन हो गया है। अब किसी भी प्रवासी को 10 साल यूके में रहना होगा तभी वह स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकेगा। पहले यह अवधि सिर्फ 5 साल थी। इस बदलाव का सबसे ज़्यादा असर भारतीय नागरिकों पर पड़ेगा जो हर साल ब्रिटेन आने वाले सबसे बड़ा प्रवासी समूह हैं। साल 2023 में 2.5 लाख भारतीय काम और पढ़ाई के लिए ब्रिटेन गए थे।