
100 करोड़ के कोयला रैकेट का भंडाफोड़
भोपाल [महामीडिया] मेघालय में 'अमानवीय' स्थितियों में अवैध रैट-होल खनन 'बेतहाशा' किया जा रहा है और खोजों में पाया गया है कि ऐसे तरीकों से लगभग 1,200 टन कोयला रोजाना निकाला जा रहा है। एजेंसी ने मेघालय के जडगिट्टीम और नोंगलबिब्रा में स्थित 15 परिसरों के अलावा असम के जगिगोपा, मार और गुवाहटी में गुरुवार को तलाशी ली जो अवैध कोयला खनन और मेघालय में चल रहे कोक संयंत्रों से जुड़े धन शोधन जांच का एक भाग है। सिन्डिकेट खदान मालिकों से "कमीशन" के नाम पर प्रति ट्रक ₹1.27 लाख से ₹1.5 लाख नकद वसूलता था। इस तरह प्रवर्तन निदेशालय ने मेघालय एवं असम में 100 करोड़ से अधिक का कोयला रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है।