
आज शुक्र प्रदोष व्रत
भोपाल [महामीडिया] आज शुक्र प्रदोष है ।आज वैशाख शुक्ल द्वादशी, हस्त नक्षत्र, वज्र योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और कन्या राशि में चंद्रमा है। दोपहर 02:56 पीएम से त्रयोदशी तिथि लग रही है इसलिए शुक प्रदोष व्रत आज है। शिव जी की पूजा शाम 07:01 बजे से लेकर रात 9:08 बजे के बीच कर सकते हैं। प्रदोष व्रत करने से सुख, सौभाग्य, धन, वैभव आदि की प्राप्ति होती है। शिव जी की पूजा बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गंगाजल, गाय के दूध, शहद, फूल, फल आदि से करना चाहिए।