ईरान में हिंसक प्रदर्शन के दौरान सात लोग मरे

ईरान में हिंसक प्रदर्शन के दौरान सात लोग मरे

मुंबई [महामीडिया] ईरान में लगातार हो रहे प्रदर्शन में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में सात लोगों की मौत हो गई है। ईरान में यह प्रदर्शन सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाले इस्लामी शासन के विरुद्ध  हो रहे हैं।ईरान के लोग बिगड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के चलते सड़कों पर उतर आए हैं और देश के सर्वोच्च नेता के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरान की सरकार लगातार हो रहे प्रदर्शन के विरुद्ध एक्शन ले रही है। सरकार के एक्शन से ईरान की राजधानी तेहरान में प्रदर्शन कुछ कम हुए हैं लेकिन देश के कुछ हिस्सों में सरकार के विरुद्ध लोग भारी विरोध जता रहे हैं। 

सम्बंधित ख़बरें