वोडाफोन-आइडिया को छह सौ करोड़ से अधिक का जीएसटी नोटिस

वोडाफोन-आइडिया को छह सौ करोड़ से अधिक का जीएसटी नोटिस

भोपाल [महामीडिया] वोडाफोन-आइडिया को अहमदाबाद के सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स कमिश्नर ऑफिस से करीब 638 रुपए करोड़ का पेनल्टी नोटिस मिला है। देश की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका लगा है। कंपनी को टैक्स विभाग की ओर से 638 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस में टैक्स, ब्याज और जुर्माना शामिल है जिससे कंपनी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आरोप है कि वोडाफोन आइडिया ने कुछ मामलों में इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी पर टैक्स कम चुकाने के आरोप भी लगाए गए हैं। इन्हीं कारणों से जीएसटी कानून के तहत यह नोटिस जारी किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें