नवीनतम
लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
भोपाल [महामीडिया] सार्वजनिक भविष्य निधि , सुकन्या समृद्धि योजना सहित दर्जन भर लघु बचत योजनाओं पर मार्च तिमाही में ब्याज दरें यथावत रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में पिछले साल फरवरी से अब तक 125 आधार अंक की कटौती के बाद भी लगातार 8 तिमाहियों से सरकार ने बचत योजनाओं ब्याज भुगतान स्थिर रखा है। इसे देखते हुए बैंकों के लिए जमा पर ब्याज घटाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे वक्त में जब जमा आकर्षित करना कठिन हो गया है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक बैंकों की जमा वृद्धि सुस्त होकर 9.35 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि ऋण वृद्धि करीब 12 प्रतिशत पर है। सरकार ने कहा है कि वह जनवरी-मार्च 2026 के लिए लघु बचत दरों में कोई बदलाव नहीं करेगी। पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत, डाकघर बचत खाते पर 4 प्रतिशत, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 प्रतिशत, 3 साल की सावधि जमा पर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं राष्ट्रीय बचत पत्र पर 7.7 प्रतिशत, किसान विकास पत्र पर 115 महीने की मेच्योरिटी में 7.5 प्रतिशत और 5 साल की डाकघर मासिक आय योजना पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।