शेयर बाजार साढ़े पांच सौ से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

शेयर बाजार साढ़े पांच सौ से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार आज शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्राइवेट बैंकिंग समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 70 अंक चढ़कर 85,259.36 पर खुला। खुलने के बाद अंत में 573.41 अंक  चढ़कर 85,762.01 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी-50 बढ़त के साथ 26,155 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान अंत में 182 अंक  की मजबूती के साथ 26,328 अंक बंद हुआ। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे जिनमें 2% तक की तेजी आई। दूसरी ओर आईटीसी और बजाज ऑटो में कमजोरी दिखी और यह शेयर 4% तक टूटे। इसी के साथ बाजार में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। 

सम्बंधित ख़बरें