हिमाचल में लगातार बर्फबारी

हिमाचल में लगातार बर्फबारी

भोपाल [महामीडिया] हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान बर्फबारी हुई है।लाहौल स्पीति के कोकसर, सिस्सू, रोहतांग, कुंजम, शिंकुला दर्रा, बारालाचा व अटल टनल रोहतांग के अलावा चंबा के जोत व मणिमहेश, शिमला के कुफरी व नारकंडा और कुल्लू में बर्फबारी हुई है। सोलंग हिमाचल में सोलंग नाला में इस विंटर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।।

सम्बंधित ख़बरें