राजस्थान के 20 जिलों में मावठा, कहीं-कहीं ओले भी गिरे

राजस्थान के 20 जिलों में मावठा, कहीं-कहीं ओले भी गिरे

भोपाल [महामीडिया] राजस्थान के 20 जिलों में मावठा और बीकानेर में आधे घंटे तक ओले गिरे। जयपुर में पारा 5° पहुंच गया। राजस्थान में नव वर्ष 2026 की शुरुआत बरसते मौसम के साथ हुई। प्रदेश के शेखावाटी अंचल सहित कई जिलों में मावठ, बरसात, ओलावृष्टि और घने कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है। झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिले सहित जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर और भरतपुर के अनेक क्षेत्रों में नए साल की पहली रात से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है जिससे ठंड का असर और तेज हो गया है। शेखावाटी क्षेत्र में हुई सीजन की पहली मावठ को रबी फसलों के लिए लाभकारी माना जा रहा है।ठंड के महीनों में जो भी बारिश होती है, उसे मावठ कहते है। यह रबी की फसलों (गेहूं, चना, सरसों) बहुत ही लाभदायक मानी जाती है जिससे उन्हें शुरुआती नमी और पोषण मिलता है। मावठ ठंड में आने वाली वह बारिश है जो किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। 

 

सम्बंधित ख़बरें