इस वर्ष चार ग्रहणों का योग

इस वर्ष चार ग्रहणों का योग

भोपाल [महामीडिया] कल (3 जनवरी) सुपरमून दिखेगा। इसके बाद होली पर (3 मार्च) भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा। इसी तरह साल भर ग्रह-तारों के अद्भुत नजारे, चंद्रग्रहण, उल्कावृष्टि और पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देंगे। साल 2026 में कुल चार ग्रहण होंगे –दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण। पहला ग्रहण 17 फरवरी को वलयकार सूर्य ग्रहण (रिंग ऑफ फायर) होगा जो दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अर्जेंटीना और अंटार्कटिका में दिखाई देगा। इसके 15 दिन बाद 3 मार्च को भारत समेत एशिया में पूर्ण चंद्र ग्रहण (ब्लड मून) होगा। तीसरा ग्रहण 12 अगस्त को पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में आर्कटिक और यूरोप में दिखाई देगा, जबकि चौथा 28 अगस्त को चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत से नहीं दिखाई देगा।

सम्बंधित ख़बरें