
सीबीआई की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में रद्द
नई दिल्ली [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने रितु छाबरिया बनाम भारत संघ व अन्य मामले में 2023 के फैसले के विरुद्ध केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका रद्द कर दी है। इस फैसले में कहा गया था कि अधूरी चार्जशीट दाखिल करने से अभियुक्त के डिफ़ॉल्ट ज़मानत मांगने का अधिकार समाप्त नहीं होगा। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एमएम सुंदरेश की खंडपीठ ने पुनर्विचार याचिका रद्द करते हुए कहा "हमें पुनर्विचार याचिका पर विचार करने का कोई उचित कारण नहीं दिखता।"