
मुकेश अंबानी ने सोशल कॉर्पोरेट कीर्तिमान स्थापित किया
भोपाल [महामीडिया] भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वित्तीय वर्ष 2025 में भी कोई वेतन ना लेकर सोशल कॉर्पोरेट कीर्तिमान स्थापित किया है । यह लगातार पांचवां साल है जब उन्होंने अपनी सैलरी, भत्ते और अन्य प्रोत्साहन राशि लेने से इनकार किया है। महामारी के दौरान शुरू किया गया यह फैसला आज भी जारी है। 67 वर्षीय अंबानी ने 2021 के बाद से कोई वेतन नहीं लिया है हालांकि वह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के सर्वोच्च कार्यकारी पद पर बने हुए हैं। बिना सैलरी के भी मुकेश अंबानी दुनिया के 18वें सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। इसकी वजह उनकी रिलांयस इंडस्ट्रीज में 50.33% हिस्सेदारी और रिलायंस के करोड़ों शेयर है। 2024-25 में रिलायंस ने ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया जिससे अंबानी परिवार को ₹3,322.7 करोड़ की सीधी कमाई हुई थी।