बाराबंकी में बस पेड़ से टकराई,पाँच यात्रियों की मौत

बाराबंकी में बस पेड़ से टकराई,पाँच यात्रियों की मौत

भोपाल [महामीडिया] बाराबंकी में रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।  एक की हालत गंभीर है। हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बस में फंसी एक महिला वीडियो बना रहे युवक पर भड़कती नजर आ रही है। 60 लोगों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे हरख चौराहे के पास बस के सामने एक जानवर आ गया उसे बचाने के चक्कर में बस पहले बिजली के पोल से टकराई फिर पेड़ से जा भिड़ी। इसके बाद पेड़ बस के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जेसीबी बुलाकर पेड़ हटवाया गया करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बस में सवार यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से भेजा। पेड़ इतना भारी था कि बस की पूरी छत पिचक गई है।

सम्बंधित ख़बरें