केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिली

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिली

ऋषिकेश [ महामीडिया] केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सभी यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दे दी है। गुरुवार से इस व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। सभी यात्री गर्भ गृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।केदारनाथ मंदिर में आम तीर्थ यात्रियों को अब गर्भगृह तक जाने दिया जाएगा।यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखते हुए सभी यात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दे दी है। हालांकि भीड़ बढ़ने पर पहले की तरह सभा मंडप से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे। प्रतिदिन औसतन 20 हजार यात्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे थे।

सम्बंधित ख़बरें