मुजफ्फरपुर बना लीची की राजधानी

मुजफ्फरपुर बना लीची की राजधानी

भोपाल [महामीडिया] वैसे तो मुजफ्फरपुर को बिहार की आर्थिक राजधानी कही जाती है पर जब भी लीची की बात होती है तो सहसा ही जुबां पर मुजफ्फरपुर का नाम आ जाता है ।मुजफ्फरपुर के लीची से कौन वाकिफ नहीं है, पर क्या आपको पता है कि मुजफ्फरपुर में भी सबसे पहले शाही लीची का फल कहां पर पकता है। अगर नहीं तो जवाब है बड़ी ईदगाह के बगीचे का। वही बगीचा जो मुजफ्फरपुर शहर के पीएनटी चौक पर स्थित है। पूरे जिले में सबसे पहले यहीं लीची की तुड़ाई भी होती है। उसके बाद ही दूसरे किसान कहीं लीची की तुड़ाई करवाते हैं।शाही लीची अपनी मीठास और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। यह लीची की एक प्रमुख किस्म है, जो बिहार में व्यापक रूप से उगाई जाती है। मुजफ्फरपुर में मुख्य रूप से शाही लीची की खेती की जाती है, जो अपने अनोखे स्वाद और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है।मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है। इसे लीची की खेती के लिए एक प्रसिद्ध क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। लीची को जर्दालू आम, कतरनी चावल और मगही पान के बाद बिहार का चौथा उत्पाद माना जाता है जिसके पास जीआई टैग है। कुल लीची प्रोडक्शन में बिहार की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है। यहां पर मुख्यत: 6 तरह की लीची का उत्पादन होता है जिसमें शाही, चायना, बेदाना, लोंगिया, कस्बा और पूर्व शामिल है।

सम्बंधित ख़बरें