
देश की अधिकांश नदियाँ उफान पर
भोपाल [महामीडिया] देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस समय तक 221.6 मिली मीटर बारिश होनी थी लेकिन 254 मिली मीटर हो चुकी है। कोलकाता में लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाराणसी के मणिकर्णिका घाट डूबा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके चलते 13 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से अलकनंदा उफान पर है। शिव मूर्ति और सभी घाट डूब गए हैं। प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राम घाट डूब गया है। जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।