बैतूल में सतपुड़ा डैम के सात गेट खुले

बैतूल में सतपुड़ा डैम के सात गेट खुले

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में मौसम मेहरबान है इसी का परिणाम है कि प्रदेश के सभी डैम लबालब हो गए हैं। इसी क्रम में  बैतूल जिले और आसपास मूसलाधार बारिश के कारण सतपुड़ा के डैम खोलने पड़े। सतपुड़ा डैम से प्रति सेकंड 12755 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डेम से पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रबंधन ने आधे घंटे के भीतर सतपुड़ा डैम के एक-एक कर 7 गेट दो-दो फीट तक खोल दिए गए। डैम से पानी छोड़ते ही तवा समेत निचली नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें