असम में 4.1 तीव्रता का भूकंप

असम में 4.1 तीव्रता का भूकंप

मुंबई [महामीडिया] आज मंगलवार की सुबह असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप की गहराई 25 किलोमीटर थी और इसका केंद्र 26.51° उत्तर अक्षांश और 93.15° पूर्वदेशांतर पर स्थित था। यह सुबह नौ बजे दर्ज किया गया है । इस भूकंप से अभी तक कोई भी जन हानि की सूचना नहीं मिली है  ।

सम्बंधित ख़बरें