
शेयर बाजार आज 270 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,387.03 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 270.01 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 83,712.51 पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में लगभग सपाट लेवल 25,427.85 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,548 अंक के इंट्रा-डे हाई और 25,424 अंक के लो तक गया। अंत में यह 61.20 अंक की बढ़त लेकर 25,522.50 पर बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स मंगलवार को लगभग 1 प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिगेड एंटरप्राइज, प्रेस्टीज एस्टेट, डीएलएफ, अनंत राज, फीनिक्स मिल्स जैसे रियल्टी शेयर प्रमुख रूप से बढ़कर बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी बैंक, आईटी और एनर्जी बढ़त में रहे।