
एकीकृत माध्यमिक शाला सिहोरा में वरिष्ठ शिक्षक उपाध्याय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
सिहोरा (महामीडिया) शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सिहोरा के विवेकानंद ऑडिटोरियम में शाला के सबसे वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. उपाध्याय का 62वां जन्मदिन बहुत ही गरिमामय ढंग से उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ इसके बाद विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सबसे वरिष्ठ शिक्षक उपाध्याय को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक आर.पी. उपाध्याय ने अपने करियर के शानदार 31 वर्ष की सेवाएं प्रदान की हैं । जन्मदिन समारोह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैथिलीशरण नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण बनाने के लिए विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं श्रीमती प्रीति सर्वेश, श्रीमती अलका परिहार, श्रीमती किरण कोल, कृष्ण मुरारी तिवारी, राम लखन तिवारी, श्रीमती मांडवी उपाध्याय, सुश्री मीनाक्षी तिवारी, श्रीमती पुष्प लता तिवारी, श्रीमती ममता दुबे, श्रीमती ललिता तिवारी, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती प्रीति पचौरी सहित एस.आर.विश्वकर्मा ने अपना-अपना सराहनीय योगदान दिया। इस गरिमामय जन्मदिवस समारोह में विद्यालय के पूर्व शाला प्रभारी हरीश विश्वकर्मा उर्फ साईं राम, रंजीत तंतुवाय तथा आशीष चौबे की विशिष्ट उपस्थित ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।