
भोपाल में अब तक 11 इंच बारिश
भोपाल [महामीडिया] राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात 1 इंच पानी गिरा जिसको मिलाकर भोपाल में अभी तक 11 इंच बारिश हो चुकी है । वहीं मंगलवार को भी रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जलस्रोतों में भी पानी बढ़ गया है। बड़ा तालाब, कोलार, कलियासोत और केरवा में पानी का भराव जारी है। भोपाल में बारिश के चलते रहवासी क्षेत्रों और सड़कों पर जल भराव के कारण ट्रैफिक जाम रहा। इस दौरान शहर के एमपी नगर क्षेत्र से लेकर नर्मदापुरम रोड तक लंबा जाम का भी सामना करना पड़ा । मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला के बिछिआ में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारासिवनी (बालाघाट) में 155 मिमी, मटियारी (मंडला) में 150 मिमी, बालाघाट में 145 मिमी, शहडोल में 144 मिमी और धनौरा (सिवनी) में 141.5 मिमी बारिश हुई है ।