भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले

भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले

भोपाल [ महामीडिया] भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के 1-1 गेट सोमवार सुबह खोल दिए गए है । सुबह साढ़े 9 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। फिर कलियासोत डैम का गेट खुला। केरवा डैम के गेट से भी पानी छलक रहा है। भोपाल में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है, जबकि इस बार 50.8 इंच पानी गिर चुका है। अभी तक 39% बारिश ज्यादा हो चुकी है

सम्बंधित ख़बरें