राजस्थान में लगातार बारिश के कारण सूखे से राहत

राजस्थान में लगातार बारिश के कारण सूखे से राहत

जयपुर [महामीडिया] राजस्थान में 1 जून से अब तक 167.1 मिमी बारिश हाे चुकी है जाे सामान्य से 137% ज्यादा है। वहीं लगातार मानसून एक्टिव हाेने से अब एक भी जिला सूखा नहीं है। जबकि पिछली जुलाई के पहले हफ्ते तक 14 जिले सूखे की चपेट में थे।

 

सम्बंधित ख़बरें