अमरनाथ यात्रा के दौरान बस टकराने से 36 तीर्थयात्री घायल 

अमरनाथ यात्रा के दौरान बस टकराने से 36 तीर्थयात्री घायल 

रामबन [ महा मीडिया]  जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। आज शनिवार 5 जुलाई को रामबन जिले के चंदरकोट लंगर के पास यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 36 तीर्थयात्री घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी घायलों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल भेज दिया गया।

 

सम्बंधित ख़बरें