तेलंगाना दवा फैक्ट्री धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 40 के पार

तेलंगाना दवा फैक्ट्री धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 40 के पार

मुंबई [महामीडिया] तेलंगाना की दवा फैक्ट्री धमाके में मरने वालों का आंकड़ा आज शनिवार को बढ़कर 40 हो गया। संगारेड्डी जिले में 30 जून को हुए धमाके में फैक्ट्री से 31 शव बरामद हुए थे। जिले के एडिश्नल कलेक्टर चंद्रशेखर ने बताया कि 19 घायलों का इलाज चल रहा है जबकि लापता  हुए नौ लोगों की तलाश जारी है। हादसा सिगाची इंडस्ट्रीज में सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच हुआ था। घटना के दौरान फैक्ट्री में 150 लोग थे जहां ब्लास्ट हुआ वहां 90 लोग मौजूद थे। 

सम्बंधित ख़बरें