राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल टैक्स को घटाकर आधा किया गया

राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल टैक्स को घटाकर आधा किया गया

भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय राजमार्गों के सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% तक की कटौती की है। यह कटौती विशेष रूप से उन हाईवे पर हुई है जहां ब्रिज, टनल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड स्ट्रेच मौजूद हैं। यहां यात्रा करने के लिए अब कम टोल चुकाना होगा। इससे सफर की लागत घटेगी।अब सरकार ने बड़े ढांचों वाले राजमार्ग खंडों पर टोल गणना का तरीका बदल दिया है। अभी तक ऐसे हिस्सों पर प्रति किलोमीटर की दर से 10 गुना टोल लिया जाता था क्योंकि इन ढांचों को बनाना और बनाए रखना महंगा होता है। नए नियम के अनुसार यदि किसी राजमार्ग का 40 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से पुलों और फ्लाईओवर से बना है तो पहले यात्रियों को 400 किलोमीटर (40 x 10) के बराबर टोल देना पड़ता था। अब नए नियम में टोल केवल 200 किलोमीटर (40 x 5) के हिसाब से लगेगा  यानी आधा शुल्क।

सम्बंधित ख़बरें