पटेलनगर कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

पटेलनगर कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

भोपाल [महामीडिया] भोपाल के रायसेन रोड स्थित पटेलनगर कॉलोनी के कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर होगी। राज्यमंत्री  कृष्णा गौर की नाराजगी के बाद नगर निगम ने पिपलानी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। कॉलोनाइजर ने निगम के प्लॉट ही बेच दिए। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने बताया कि नगर निगम के स्वामित्व के इन भू-खंड को विक्रय करने का अधिकार कॉलोनाईजर को नहीं है। कॉलोनाईजर द्वारा किया गया यह कृत्य आपराधिक है।उन्होंने कहा कि कॉलोनाईजर द्वारा विक्रय किए गए भू-खंड की रजिस्ट्री को शून्य कराने की प्रक्रिया भी शुरू करें। इसके साथ ही कॉलोनाईजर अन्य ओपन एरिया को विक्रय नहीं कर सके इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि पटेल नगर कॉलोनी 1960 के दशक में विकसित की गई थी इसमें 700 से अधिक प्लाट हैं।

सम्बंधित ख़बरें