भारत की सुकन्या कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैसडर बनीं

भारत की सुकन्या कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैसडर बनीं

भोपाल [महामीडिया] सुकन्या सोनोवाल को कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैस्डर नेटवर्क की एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वो 2025 से 2027 के टर्म के लिए कम्यूनिकेशन और पब्लिक रिलेशन के लीड के तौर पर काम करेंगी। कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बैस्डर नेटवर्क एक यूथ-लेड पहल है जो 56 कॉमनवेल्थ देशों में शांति और हिंसक उग्रवाद को बातचीत, कम्यूनिटी सर्विस  के जरिए कंट्रोल करने के लिए काम करता है। इन्हीं 56 कॉमनवेल्थ देशों के युवाओं में से सुकन्या का चयन किया गया है।इसके लिए तीन स्टेप का सिलेक्शन प्रोसेस होता है जिसे सुकन्या ने पार किया था। इस प्रोसेस में कैंडिडेट्स की पीसबिल्डिंग के लिए कमिटमेंट, कॉमनवेल्थ वैल्यूज की नॉलेज और लीडरशिप एक्सपीरियंस को परखा जाता है।

सम्बंधित ख़बरें