अर्जेंटीना में मोदी का भव्‍य स्वागत

अर्जेंटीना में मोदी का भव्‍य स्वागत

ब्यूनस आयर्स [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं । यह 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का अर्जेंटीना का पहला द्विपक्षीय दौरा है। एजेइजा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इस 2 दिन के दौरे में वह अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ अहम मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। यह पीएम मोदी का अर्जेंटीना का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 2018 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए यहां आए थे। पीएम मोदी और अर्जेंटीना की राष्ट्रपति माइली के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लिथियम सप्लाई को लेकर भी एक महत्वपूर्ण समझौते की संभावना है जो भारत की ऊर्जा जरूरतों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सम्बंधित ख़बरें