
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कल
भोपाल [महामीडिया] सहकारिता का तात्पर्य सहभागिता है। आसान शब्दों में कहें तो मिलजुल कर काम करने को सहकारिता कहा जाता है। साथी हाथ बढ़ाना के मकसद से समस्त मानव जगत का कल्याण करना है। इसे लेकर ही अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 6 जुलाई को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस6 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा। जिसका विषय है “सहकारिताएँ सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती हैं।” अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज शनिवार को सुबह 10 बजे से भोपाल के समन्वय भवन में सहकारी युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे।