यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर सुनवाई आज
भोपाल [ महामीडिया] एनजीटी में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निपटान को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी है। दायर याचिका में सरकार से आश्वासन मांगा गया है कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट निपटान से आसपास के क्षेत्रों के लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उच्च न्यायालय के आदेश पर एक जनवरी को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने से 12 कंटेनरों की मदद से लगभग 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी में निष्पादन के लिए भेजा गया है। इसके बाद से वहां बवाल मचा हुआ है। कचरा जलाने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए थे।