
काशी में आज चिता की राख से होली
वाराणसी [ महामीडिया] काशी यानी वाराणसी में श्मशान की राख से होली खेली जाती है। काशी में फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी के अगले दिन हर साल मसान होली मनाई जाती है। इस साल काशी में मसान होली आज 11 मार्च को खेली जा रही है । श्मशान घाट पर चिता की राख से होली खेलने की अनोखी परंपरा 'मसान की होली' सदियों से चली आ रही है। इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व है। लोग श्मशान में होली खेलकर जीवन और मृत्यु के चक्र को समझने की कोशिश करते हैं। कई लोग मसान की होली को मृत्यु का उत्सव भी मानते हैं। यह परंपरा हमें जीवन की नश्वरता का स्मरण कराती है। पौराणिक कहानियों के अनुसार सबसे पहले भगवान शिव ने मसान की राख से होली खेली थी।