
बीते वर्ष में सर्वाधिक जमीन खरीदी का रिकॉर्ड
भोपाल [ महामीडिया] साल 2024 बिल्डरों द्वारा जमीन खरीदने के मामले में एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा। पिछले साल बड़े पैमाने पर बिल्डरों ने जमीन खरीदी। यह जमीन अधिकांश टियर-1 शहरों में खरीदी गई। हालांकि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी पर्याप्त जमीनी खरीदी गई। बिल्डरों द्वारा खरीदी गई जमीन पर बड़ा निवेश होने की संभावना है। साल 2024 कार्यालय और आवासीय परिसंपत्ति वर्गों में रियल एस्टेट के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला वर्ष रहा है। पिछले तीन वर्षों में प्रति एकड़ जमीन की लागत में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। 2022 में जमीन की लागत 11 करोड़ थी जो 2024 में बढ़कर 17 करोड़ रुपये प्रति एकड़ हो गई। साल 2024 में बिल्डरों ने 134 सौदों के माध्यम से 2,335 एकड़ जमीन खरीदी। इसकी कीमत 39,742 करोड़ रुपये रही। यह जमीन 2023 में 111 सौदों के जरिये 32,203 करोड़ रुपये में खरीदी 1,947 एकड़ से काफी अधिक है। बीते तीन साल की बात करें 2024 में खरीदी गई जमीन मूल्य के लिहाज से दोगुने से भी ज्यादा है। 2022 में 64 सौदों के माध्यम से 18,112 करोड़ रुपये में 1,603 एकड़ जमीन खरीदी गई थी। बिल्डरों द्वारा बीते तीन साल में कुल 5,885 एकड़ जमीन खरीदी जा चुकी है।