नवीनतम
शिमला में विंटर सीजन का पहला स्केटिंग सेशन आज से शुरू
भोपाल [महामीडिया] शिमला में आज से स्केटिंग शुरू हो गई है। इस विंटर सीजन का पहला स्केटिंग सेशन आज सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक चला। अच्छी ठंड जारी रही तो अगले दो से ढाई महीने तक यह क्रम निरंतर चलेगा ।इस ओपन-एयर रिंक में उत्साही पर्यटकों ने बर्फ पर कदम रखा क्योंकि अनुकूल मौसम के कारण पिछले साल की तुलना में पहली परत पहले ही बन गई थी।