
भारत में बिना वैध पासपोर्ट घुसने पर 5 साल की सजा तय
भोपाल [ महा मीडिया]भारत में बिना वैध पासपोर्ट के एंट्री पर रोक लगा दी गई है। नए इमिग्रेशन और विदेशी विधेयक 2025 के तहत अवैध घुसपैठियों को नियम तोड़ने पर 5 साल की सजा और 3 लाख रुपये तक का जुर्माना देना होगा।
भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की आवाजाही प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के केन्द्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में इमिग्रेशन और विदेशी विधेयक-2025 पेश किया।
इस बिल के मुताबिक यदि कोई गैर कानूनी तरीके से किसी विदेशी को देश में लाता, ठहराता या बसाता है, तो उसे 3 साल जेल या 2 से 5 लाख रुपए का जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है।
भारत में आने के लिए किसी भी विदेशी के पास 'वैध पासपोर्ट और वीज़ा' होना अनिवार्य होगा। विपक्ष ने लोकसभा में इस बिल का विरोध किया।