महाकुंभ में किन्नर संतों के आश्रम में भारी भीड़

महाकुंभ में किन्नर संतों के आश्रम में भारी भीड़

प्रयागराज (महामीडिया):  प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा खास आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इस आयोजन में किन्नर अखाड़ा के साधु-संतों की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। सनातन धर्म से जुड़े इस अखाड़े के महंतों ने न केवल अपने विश्वास और परंपराओं को साझा किया, बल्कि समाज के बदलते दृष्टिकोण पर भी खुशी जताई।
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा का महत्व यह दर्शाता है कि भारतीय संस्कृति में सभी वर्गों और समुदायों के लिए स्थान है। श्रद्धालु इनके पास जाकर आशीर्वाद लेते हुए संतोष अनुभव कर रहे हैं। यह अखाड़ा 2019 के अर्धकुंभ से चर्चा में आया और तब से सनातन धर्म में अपनी विशेष जगह बनाए हुए है। महंतों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ के दौरान की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की और इसे समाज के प्रति सरकार की सकारात्मक सोच का प्रतीक बताया।
 

सम्बंधित ख़बरें