आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय अभिनंदनीय: सीएम यादव
भोपाल(महामीडिया): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन के मंजूरी के निर्णय को अभिनंदनीय बताया है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री श्री मेादी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा सभी केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करने पर सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई। सभी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के हित में लिए गए इस कल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन है।